पीयूष-शारदा: नासा चंद्र स्पेस मिशन, 2019 का सदस्य

प्रश्न-हाल ही में नासा चंद्र स्पेस मिशन, 2019 के सदस्य के रूप में किस भारतीय का चयन किया गया?
(a) पीयूष शर्मा
(b) पीयूष शारदा
(c) अशोक शर्मा
(d) डॉ.राकेश शारदा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में पीयूष शारदा का चयन वर्ष 2019 के नासा चंद्र स्पेस मिशन हेतु किया गया।
  • यह मिशन लगभग 2500 वर्ष पहले अंतरिक्ष में विस्फोट के बाद बिखरे हुए तारे की तलाश से संबंधित है।
  • यह वर्ष 2019 में नासा कें चंद्र स्पेस मिशन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
  • मिशन में शामिल 16 वैज्ञानिकों के समूह में पीयूष एकमात्र भारतीय है।
  • शेष 12 अमेरिकन, एक जर्मन, दो जपानी हैं।
  • जिस एन 132 डी नामक तारे की तलाश में वैज्ञानिकों का दल जुटा है, वह आकार में सूरज से कई गुना बड़ा है।
  • ध्यातव्य हैं की पीयूष शारदा मध्य प्रदेश के महू के रहने वाले हैं।
  • वर्तमान में पीयूष ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रो फिजिक्स विभाग में पीएचडी कर रहे हैं।
  • 1966 में खोजे गये इस तारे पर पहले भी शोध हुए हैं परंतु यह शोध अन्य से बड़ा और आगे का होगा।

संबंधित लिंक
https://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/mhow-mhow-young-boy-piyush-sharda-is-search-of-missing-star-2609216
https://www.jagran.com/news/national-indian-students-will-search-scattered-star-lose-of-2500-years-ago-in-space-18513871.html