क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Cristiano Ronaldo left out of Portugal squad for games vs. Poland, Scotland

प्रश्न-हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्यों चर्चा में रहे-
(a) लीग मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण।
(b) अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास के कारण।
(c) दुष्कर्म के एक मामले में विवादों से घिरे होने के कारण।
(d) देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
  • इससे पूर्व सितंबर, 2018 में क्रोएशिया और इटली के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी रोनोल्डो को टीम में नहीं शामिल किया गया था।




  • हाल ही में रोनाल्डो दुष्कर्म के एक मामले में विवादों से घिरे हुए हैं।
  • ऐसी स्थिति में उन्हें स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ मैंचों में टीम में शामिल नहीं किए जाने से इस विवाद को और बढ़ा दिया है।
  • ज्ञातव्य है कि रोनाल्डो की गिनती विश्व के बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है।
  • रोनाल्डो ने पुर्तगाल टीम की तरफ से 154 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 85 गोल किए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://www.espn.in/football/portugal/story/3656842/cristiano-ronaldo-left-out-of-portugal-squad-for-games-vs-poland-and-scotland
https://edition.cnn.com/2018/10/11/football/cristiano-ronaldo-rape-allegation-lawyer-spt-intl/index.html