पीडीएस को नगदी रहित व्यवस्था पर लाने वाला देश का पहला राज्य

Gujrat cashless pds first state

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को नगदी रहित व्यवस्था पर लाने वाला देश का पहला राज्य बना?
(a) गोवा
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को गुजरात राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में पूरी तरह नगदी रहित व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना।उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने 31 मार्च, 2017 के निर्धारित लक्ष्य से बहुत पहले ही सरकार मान्य सस्ते अनाज की 17250 दुकानों पर आधार के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था का संचालन प्रारंभ कर दिया है।
  • इसके अलावा गुजरात में राज्य सरकार ने इससे भी आगे बढ़ते हुए जन सुविधा केंद्रों (Common Services Centres), जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक विशेष पहल है, भागीदारी करते हुए इन दुकानों पर सुविधा केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली 30 डिजिटल सेवाओं को भी जोड़ लिया।
  • अब उपभोक्ता को राशन की दुकान से न केवल अनाज बल्कि रेल, हवाई और बस यात्रा की टिकट भी मिल सकेगी।
  • इसके अतिरिक्त किसान अपनी फसल की बीमा राशि, जीवन बीमा की राशि का भुगतान भी इन केंद्रों से कर सकेंगे।
  • किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा अन्य केंद्रीय योजनाओं में रजिस्ट्रेशन आदि की सुविधा भी इन केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाला सस्ता राशन पाने के लिए अब लाभार्थियों को केवल आधार कार्ड का प्रयोग करना है।
  • गौतरलब है कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लगभग 81 करोड़ लाभार्थी हैं और मार्च, 2017 तक सभी राज्यों द्वारा नगदी रहित प्रणाली अपनाने पर यह अपने आप में देश की सबसे बड़ी व्यवस्था हो जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158259
http://hindi.newsroompost.com/219110/gujarat-becomes-first-state-to-establish-cashless-system/3/