पीटीआई के नए अध्यक्ष

Riyadh Mathew is new PTI Chairman

प्रश्न-हाल ही में किसे भारत की समाचार एजेंसी भारतीय प्रेस ट्रेस्ट (PTI) का नया अध्यक्ष चुना गया?
(a) विनीत जैन
(b) अतुल माहेश्वरी
(c) विवेक गोयनका
(d) रियाद मैथ्यू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2016 को मलयाला मनोरमा समूह के निदेशक रियाद मैथ्यू को भारतीय प्रेस ट्रस्ट (PTI) का नया अध्यक्ष चुना गया।
  • उन्होंने इस पद पर हॉर्मुसजी एन. कामा का स्थान ग्रहण किया।
  • इंडियन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को पीटीआई उपाध्यक्ष चुना गया।
  • पीटीआई भारत की प्रमुख समाचार संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 1947 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/riyadh-mathew-new-pti-chairman-viveck-goenka-vice-chairman-116092800436_1.html
http://www.theweek.in/news/india/riyad-mathew-new-pti-chairman.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/riyadh-mathew-is-new-pti-chairman/article9165094.ece