पीएम-आशा योजना के तहत दालों एवं आयलसीड की खरीद

Government procured just 3% of pulses, seeds targeted under PM-AASHA scheme
प्रश्न-प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना के तहत कितनी मात्रा में दालों एवं आयलसीड की खरीद की मंजूरी प्रदान की गई थी?
(a) 37.59 लाख मीट्रिक टन
(b) 32.46 लाख मीट्रिक टन
(c) 28.75 लाख मीट्रिक टन
(d) 42.12 लाख मीट्रिक टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.08 लाख मीट्रिक टन दालों एवं आयलसीड की खरीद प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना के तहत की गई है।
  • ध्यातव्य है कि उक्त योजना के तहत 37.59 लाख मीट्रिक टन दालों एवं आयलसीड की खरीद की मंजूरी दी गई थी।
  • राजस्थान में स्वीकृत 9.6 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष खरीद 51000 मीट्रिक टन की हुई।
  • महाराष्ट्र में स्वीकृत 10 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष खरीद 58000 टन की हुई।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/agri-business/government-procured-just-3-of-pulses-seeds-targeted-under-pm-aasha-scheme/article30169667.ece