अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ

ISRO Sets Up Space Technology Cells In IITs, IISc And Other Colleges
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्थान में इसरो (ISRO) द्वारा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की स्थापना नहीं की गई है?
(a) आईआईटी बाम्बे
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी लखनऊ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इसरो ने 5 प्रमुख संस्थानों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की स्थापना की है।
  • से संस्थान हैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बांबे, कानपुर, खड़गपुर एवं मद्रास और भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू।
  • इसके अतिरिक्त सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे के साथ संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम का कार्यान्वयन किया जा रहा है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/iit-delhi-to-set-up-space-technology-cell-in-collaboration-with-isro/article29852973.ece

https://www.aninews.in/news/national/general-news/isro-sets-up-space-technology-cells-at-iits20191205235303/