पीएचडीसीसीआई और इंडियन योगा एसोसिएशन में समझौता

प्रश्न-हाल ही में पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (पीएचडीसीसीआई) और इंडियन योगा एसोसिएशन के मध्य किस प्रदेश में कृष्णा सर्किट से संबंधित स्थानों में योगा, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक पर्यटन को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अप्रैल, 2018 को पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और इंडियन योगा एसोसिएशन के बीच उत्तर प्रदेश में कृष्णा सर्किट में योगा, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक पर्यटन को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • कृष्णा सर्किट स्वदेश दर्शन योजना के तहत 13 विषयगत सर्किटों में से एक है।
  • इस सर्किट में भगवान कृष्ण से संबंधित 12 गंतव्य द्वारका (गुजरात), कुरूक्षेत्र (हरियाणा), नाथद्वारा, जयपुर और सीकर (राजस्थान) मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन (उत्तर प्रदेश) और पुरी (ओडिशा) शामिल हैं।
  • दोनों संस्थाओं के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर उत्तर प्रदेश में उपर्युक्त छह गंतव्यों में योग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
  • समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार दोंनो संस्थाएं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आध्यात्मिक पर्यटन अनुभव प्रदत्त करने का प्रयास करेंगी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/mou-signed-between-phdcci-indian-yoga-association-to-promote-yoga-118042900600_1.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/mou-signed-between-phdcci-indian-yoga-association-to-promote-yoga201804292115480002/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/phdcci-indian-yoga-assn-sign-mou-to-promote-tourism-in-krishna-circuit-118042900523_1.html
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=168926