पिनाक मार्क-II बहुनाली रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली का सफल परीक्षण

प्रश्न-भारतीय थल सेना हेतु रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित पिनाक मार्कII का सफल परीक्षण कब किया गया?

   (a) 8 दिसंबर, 2014      (b) 9 दिसंबर, 2014

   (c) 7 दिसंबर, 2014      (d) 6 दिसंबर, 2014

उत्तर(b)

संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2014 को भारतीय थल सेना हेतु ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) द्वारा विकसित पिनाक मार्क-II बहुनाली रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली (Multi-Barrel Rocket Launcher) का ओडिशा के चांदीपुर स्थित ‘प्रमाण और प्रयोगिक प्रतिष्ठान’ (Proof and Experimental Establishment (PXE) से सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण डीआरडीओ की पुणे स्थित संस्था ‘आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान’(ARDE: Armament Research & Development Establishment) के अधिकारियों द्वारा संपन्न किया गया।
  • देश में ही विकसित पिनाक मार्क-II पिनाक का एक उन्नत संस्करण है तथा यह 60 किमी. से अधिक दूर तक स्थित अपने लक्ष्य को भेद सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://worlddefencenews.blogspot.in/2014/12/india-successfully-test-fired-enhanced.html
http://www.thehindu.com/news/national/advanced-pinaka-markii-rocket-successfully-testfired/article6676518.ece
http://thescience.co.in/720/
http://en.wikipedia.org/wiki/Pinaka_multi_barrel_rocket_launcher