ग्रीन डीजल के उपयोग से दुनिया की पहली उड़ान

प्रश्न-हाल ही में बोइंग के किस विमान ने विमानन जैव ईंधन के रूप में पहली बार ग्रीन डीजल का उपयोग कर दुनिया की पहली उड़ान पूरी की?

   (a) 737         (b) 747

   (c) 787         (d) 777

उत्तर(c)

संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2014 को बोइंग की इको-डिमान्स्ट्रेटर 787 (Eco-Demonstrator 787) विमान ने विमानन जैव ईंधन के रूप में पहली बार ग्रीन डीजल का उपयोग कर दुनिया की पहली उड़ान पूरी की।
  • बोइंग 787 विमान के बाएं इंजन के ईंधन में 15 फीसदी ग्रीन डीजल और 85 फीसदी पेट्रोलियम जेट ईंधन इस्तेमाल किया गया।
  • ज्ञातव्य हो कि ग्रीन डीजल वनस्पति तेल, अपशिष्ठ खाद्य तेल और पशु वसा से बना एक स्थायी जैव ईंधन (Sustainable Bio-fuel) है।
  • उल्लेखनीय है कि स्थायी ग्रीन डीजल व्यापक रूप से उपलब्ध हैं और इसका उपयोग भूमि परिवहन में किया जाता है।
  • स्थायी ग्रीन डीजल एक जीवन चक्र के आधार पर उत्पादित ईंधन है जो जीवाश्म ईंधन की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कार्बन उर्त्सजन को कम कर देता है।
  • यह उड़ान परीक्षण अमेरिकी फेडरल एविएशन प्रशासन (U.S.Federal Aviation Administration) रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) और प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt and Whitney) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bioenergyaustralia.org/news.php/37/boeing-aircraft-makes-first-green-diesel-powered-flight
http://www.isaaa.org/kc/cropbiotechupdate/article/default.asp?ID=12967
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/first-green-dieselpowered-flight/article6670937.ece