पान मसाला की कुछ श्रेणियों पर प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य

Rajasthan is the third state to ban certain categories of pan masala
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य कौन-सा है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
  • यह प्रतिबंध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लगाया गया है।
  • पान मसालों में इन पदार्थों की जांच के पश्चात पुष्टि स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री, राजस्थान द्वारा की जाएगी।
  • महाराष्ट्र, बिहार के बाद राजस्थान देश का तीसरा राज्य है, जहां पर इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
  • इससे पूर्व राजस्थान सरकार ने राज्य में ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/rajasthan-bans-certain-categories-of-pan-masala/article29573900.ece