पाकिस्तान में निजी टीवी चैनलों को भारतीय फिल्में दिखाने की अनुमति

Pak court allows private channels to show Indian films

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय ने किसके द्वारा दायर याचिका पर आदेश पारित कर निजी टीवी चैनलों को भारतीय फिल्में दिखाने की अनुमति प्रदान की है?
(a) डॉन टीवी
(b) जियो टीवी
(c) लियो कम्युनिकेशन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2017 को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा निजी टीवी चैनलों को भारतीय फिल्में दिखाने की अनुमति प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि न्यायालय ने वैध लाइसेंसधारी निजी टीवी चैनलों को देश के नियामक प्राधिकरण के साथ उनके समझौते की शर्तों के अनुरूप भारतीय फिल्में दिखाने की अनुमति दी है।
  • लियो कम्युनिकेशन ने केबल टेलीविजन नेटवर्क पर भारतीय कार्यक्रम के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी।
  • यह अनुमति लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सैयद मंसूद अली शाह ने दी।
  • पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने पिछले वर्ष अक्टूबर में यह पाबंदी लगाई थी।

संबंधित लिंक
http://www.aninews.in/newsdetail-NQ/Mjk5Nzgz/finally-lahore-high-court-permits-pakistani-channels-to-air-indian-films.html
http://indiatoday.intoday.in/story/pak-court-allows-private-channels-to-show-indian-films/1/882199.html
http://www.indiantelevision.com/movies/hindi/court-permits-private-pak-channels-to-show-indian-films-170214
http://www.livehindustan.com/news/international/article1–pak-court-allows-private-channels-to-show-indian-films-703702.html