पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति

प्रश्न-हाल ही में कौन पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए?
(a) डॉ. आरिफ अल्वी
(b) डॉ. राशिद अल्वी
(c) ममनून हुसैन
(d) ऐतजाज अहसन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए।
  • वह 9 सितंबर, 2018 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • इस पद पर वह निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का स्थान लेंगे।
  • जिनका कार्यकाल 8 सितंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है।
  • डॉ. अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में हराया।

संबंधित लिंक…
https://www.dawn.com/news/1430542/ptis-dr-arif-alvi-elected-13th-president-of-pakistan
https://www.thenews.com.pk/latest/363809-presidential-election-live-ptis-arif-alvi-all-set-to-be-elected-13th-president-of-pakistan