अंतरराष्ट्रीय विमानन शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-3-4 सितंबर, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय विमानन शिखर सम्मेलन, 2018 कहां संपन्न हुआ?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 सितंबर, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय विमान शिखर सम्मेलन’ (International Aviation Summit) नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा किया गया था।
  • शिखर सम्मेलन के प्रमुख बिंदु
    (i) भारत में विमानन के लिए सर्वोत्कृष्ट (Optimal) नियामक और नीति परिदृश्य पर चर्चा की गई।
    (ii) भविष्य में बनने वाले हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे, रोडमैप पर विचार विमर्श किया गया।
    (iii) सतत विमानन विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव दृष्टिकोण को साझा किया गया।

संबंधित लिंक…
https://www.iata.org/events/Pages/Delhi-International-Aviation-Summit.aspx
https://www.iata.org/events/Documents/intl-aviation-summit-del-speakers.pdf