पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे-सूची में

pakistan in fatf greylist
प्रश्न-14-18 अक्टूबर, 2019 के मध्य कहां आयोजित फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक में पाकिस्तान को ग्रे-सूची में बरकरार रखने का निर्णय किया गया?
(a) न्यूयॉर्क
(b) फ्लोरिडा
(c) पेरिस
(d) बीजिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14-18 अक्टूबर, 2019 के मध्य फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक पेरिस, फ्रांस में आयेाजित हुई।
  • इस बैठक में पाकिस्तान को ग्रे-सूची में बरकरार रखने का निर्णय किया गया।
  • बैठक में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी गई और फरवरी, 2020 तक आतंकवादी फंडिंग पर प्रतिबंध लगाने की समय-सीमा दी गई है।
  • एफएटीएफ के अनुसार, पाकिस्तान ने लश्कर, हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को प्रदत्त फंडिंग पर रोक लगाने हेतु दिए गए 27 टारगेटों में से सिर्फ 5 को ही पूरा किया है।
  • ग्रे-सूची में होने के कारण पाकिस्तान को आईएमएफ, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूरोपियन यूनियन से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में काफी कठिनाई होगी।
  • उल्लेखनीय है कि जून, 2019 में अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई बैठक में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे- सूची में शामिल किया था।
  • इस बैठक में पाकिस्तान को अक्टूबर, 2019 तक समय 27 टारगेट को पूरा करने के लिए दिया गया था।
  • फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) पेरिस, फ्रांस स्थित एक अंतर-सरकारी संस्था है।
  • इसका गठन वर्ष 1989 में किया गया था।
  • इसका कार्य आतंकी फंडिंग पर रोक लगाने हेतु नियम बनाना है।
  • नियमों का पालन न करने वाले देशों को एफएटीएफ ग्रे-सूची, डार्क ग्रे-सूची और काली सूची में शामिल करता है।
  • मौजूदा समय में एफएटीएफ की पूर्ण सदस्यता वाले देशों की संख्या 39 है।
  • इसमें शामिल 39वां देश सऊदी अरब है, जिसे 21 जून, 2019 को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में समूह की वार्षिक आम बैठक में सदस्यता प्रदान की गई।
  • वर्तमान में एफएटीएफ (FATF) का अध्यक्ष देश चीन है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/pakistan-isolated-by-all-countries-in-fatf-on-verge-of-being-in-dark-grey-list/articleshow/71586891.cms

https://www.dawn.com/news/1418143