गुणवत्तापूर्ण नल जल (Tap Water) हेतु राजधानियों, स्मार्ट शहरों की रैंकिंग

प्रश्न-भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) गुणवत्तापूर्ण नल जल (Tap Water) हेतु राज्यों की राजधानियों एवं 100 स्मार्ट शहरों को रैंकिंग प्रदान कराने का कार्य संपादित करेगा-
(a) अगले छः माह के भीतर
(b) अगले नौ महीनों में
(c) अगले एक वर्ष में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 अक्टूबर, 2019 को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत राज्यों की राजधानियों एवं 100 स्मार्ट शहरों के रैंकिग करवाए जाने की घोषणा की।
  • आगामी तीन महीनों में इस कार्य को संपादित करने की जिम्मेदारी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को दी गई है।
  • इस रैंकिंग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण ‘नल जल’ (Tap Water) उपलब्ध करवाने के लिए शहरों को प्रेरित करना है।
  • राजधानियों और 100 स्मार्ट शहरों को रैंकिंग प्रदान करने के अलावा ‘BIS’ जिला स्तर पर टैप वाटर (Tap Water) के गुणवत्ता के परीक्षण का भी कार्य आगामी छः महीनों के भीतर निपटाएगा।
  • उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्य सरकारों को पेयजल का ‘BIS’ मानक निर्धारित करने को अनिवार्य करने का निर्देश जारी किया है।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में पेयजल का ‘BIS’  मानक निर्धारण करना स्वैच्छिक (Voluntary) है।
  • ‘भारतीय मानक ब्यूरो’ उत्पादों एवं सेवाओं हेतु गुणवत्ता मानदंडों का निर्धारण करता है और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
  • मंत्रालय के अनुसार, ‘BIS’ ने रैंकिंग निर्धारण हेतु टैप वाटर के नमूने के संग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • नमूनों के परीक्षण उपरांत आगामी तीन माह के भीतर स्मार्ट शहरों, राज्यों की राजधानियों की रैंकिंग एवं उसके तीन माह बाद जिला स्तर की रैंकिंग जारी कर दी जाएगी।
  • 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस के रूप में मनाया जाता है।