पांचवे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 ई का सफल प्रक्षेपण

PSLV-C31 Successfully Launches India's Fifth Navigation Satellite IRNSS-1E

प्रश्न-हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से पांचवे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 ई का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 31
(b) पीएसएलवी-सी 30
(c) पीएसएलवी-सी 24
(d) पीएसएलवी-सी 28
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 31 (PSLV-C31) से 1425 किलो वजनी पांचवे नौवहन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1 ई’ (IRNSS-1E) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (Indian Regional Navigation Satelite System) के पांचवे उपग्रह का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा से सुबह 9:30 बजे लांच किया गया।
  • यह ध्रुवीय प्रक्षेपण यान का 32 वां सफल मिशन है।
  • प्रक्षेपण के 18 मिनट 43 सेकेंड पश्चात ‘आईआरएनएसएस-1E’ उपग्रह को प्रक्षेपणयान ने उसकी दीर्घ वृत्ताकार कक्षा (282.4Km×20,655.3 Km) में स्थापित कर दिया।
  • उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित करने के पश्चात यान उपग्रह से अलग हो गया और उपग्रह के सौर पैनल स्वचालित रूप से खुलकर कार्य करने लगे।
  • इस उपग्रह को इसरो के मुख्य नियंत्रण सुविधा (Master Control Facility) हासन, कर्नाटक द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के सात उपग्रहों में से यह पांचवा उपग्रह है।
  • उल्लेखनीय है कि आईआरएनएसएस-1 ए, 1 बी, 1 सी और 1 डी इस शृंखला के पहले चार उपग्रह थे इन्हें क्रमशः 2 जुलाई, 2013, 4 अप्रैल, 2014, 16 अक्टूबर, 2014 और 28 मार्च, 2015 को ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से ही सफलतापूर्वक लांच किया गया था।
  • आईआरएनएसएस स्वतंत्र रीजनल नेविगेसन सेटेलाइट सिस्टम है, जिसे भारतीय क्षेत्र और भारतीय जमीन के आस-पास 1500 किलोमीटर तक की जानकारी देने के लिए बनाया गया है।
  • यह दो तरह की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। पहली स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विसेज (SPS) । यह सभी यूजर को मुहैया कराई जाएगी। दूसरी रेस्ट्रेक्टेड सर्विसेज (RS) यह अधिकृत यूजर को मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.org/update/20-jan-2016/pslv-c31-successfully-launches-indias-fifth-navigation-satellite-irnss-1e
http://www.isro.org/launcher/pslv-c31-irnss-1e