पहली रायसीना वार्ता

First Raisina Dialogue

प्रश्न-1-3 मार्च, 2016 ‘रायसीना वार्ता’ का आयोजन भारत के किस शहर में किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) इंदौर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-3 मार्च, 2016 को भारत के विदेश मंत्रालय और Observer Research Foundation (ORF) द्वारा नई दिल्ली में पहले ‘रायसीना डायलॉग’ का आयोजन किया गया।
  • इस प्रमुख वार्ता में 40 देशों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • इस वार्ता का मुख्य विषय-एशियाः क्षेत्रीय और वैश्विक कनेक्टिविटी (Asia: Regional and Global Connectivity) था।
  • यह सम्मेलन एशिया की भौतिक, आर्थिक, मानवीय और डिजिटल कनेक्टिविटी पर आधारित था और इस सदी में वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए चुनौतियों और अवसरों की पहचान के लक्ष्य पर आधारित था।
  • इस वार्ता का उद्घाटन भाषण भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा दिया गया।
  • भू-राजनैतिक और भू-आर्थिक पहलू पर आधारित इस वैश्विक सम्मेलन को बाद में विदेश सचिव एस.जयशंकर, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा भंडारनायके, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, सेशेल्स के पूर्व राष्ट्रपति सर जेम्स मानचम द्वारा भी संबोधित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि रायसीना डायलॉग को सिंगापुर में आयोजित होने वाले ‘शांगरीला वार्ता’ (Shangri-La Dialogue) नामक वार्षिक सम्मेलन की तर्ज पर आयोजित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/26427/First+Raisina+Dialogue
http://www.thehindu.com/news/national/india-kicks-off-raisina-dialogue/article8301235.ece

One thought on “पहली रायसीना वार्ता”

Comments are closed.