पहला निमकेयर विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन-2017

first NIMCARE World Health Day Summit 2017

प्रश्न-पहले निमकेयर विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन 2017 का मूल वाक्य क्या है?
(a) मानसिक अवसादग्रस्तता
(b) मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक हो
(c) मानसिक स्वास्थ्य की वैश्विक चुनौतियां
(d) मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संचेतना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहले निमकेयर (NIM CARE) विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन 2017 का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का नारा (Slogan) ‘मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक हो’ था।
  • निमहांस (NIMHANS) द्वारा किए गए मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार भारत की 5.2 प्रतिशत वयस्क आबादी किसी न किसी प्रकार के अवसाद से ग्रस्त है।
  • मानसिक स्वास्थ्य सलाहकारों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत ग्रामीण और शहरी आबादी हेतु ई-केप एंड एस ओएल टेली-साईकिएट्री एप्लिकेशन की शुरूआत की गयी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160694
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60347