पहला डेंगू रोधी टीका

First Dengue Fever Vaccine Approved by Mexico

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या को डेंगू होने की संभावना है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2015 को फ्रांसीसी दवा कंपनी सनोफी (Sanofi) द्वारा विकसित डेंगू बुखार के टीके ‘डेंगवैक्सिया’ (Dengvaxia) को मैक्सिको ने प्रयोग के लिए मंजूरी प्रदान की।
  • किसी देश द्वारा प्रयोग के लिए मंजूरी पाने वाला यह दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका है।
  • यह टीका सामान्य डेंगू के खिलाफ 60.5 प्रतिशत और गंभीर लक्षणों वाले डेंगू के खिलाफ 93.2 प्रतिशत तक प्रभावी है।
  • इस टीके को दो साल तक मैक्सिको के निवासियों सहित दुनिया के 40,000 से अधिक मरीजों पर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सम्पूर्ण विश्व की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या (3.9 अरब लोगों) को डेंगू होने की संभावना है।
  • मच्छरों के काटने से प्रतिवर्ष विश्व के 128 देशों के लगभग 40 करोड़ लोग डेंगू से पीड़ित होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sanofipasteur.com/en/articles/dengvaxia-world-s-first-dengue-vaccine-approved-in-mexico.aspx
http://www.nytimes.com/2015/12/10/business/first-dengue-fever-vaccine-approved-by-mexico.html?_r=0
http://www.bbc.com/news/world-latin-america-35056139