पहला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन संस्थापन सम्मेलन, 2018

प्रश्न-11 मार्च, 2018 को ‘पहला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन संस्थापन सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) गुरुग्राम
(b) नोएडा
(c) नई दिल्ली
(d) अमृतसर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2018 को ‘पहला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन संस्थापन सम्मेलन, 2018’ राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित 47 देशों के प्रमुख/प्रतिनिधि शामिल हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ गठबंधन के सभी सदस्य देशों ने सम्मेलन का सामूहिक उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व के 121 देश ऐसे हैं जो कर्क और वृश्चिक रेखा के बीच हैं और इनमें लगभग पूरे वर्ष सूर्य की रोशनी उपलब्ध होती है।
  • इनमें से 60 देश गठबंधन में शामिल हो चुके हैं, और 32 देशों ने फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर भी किये हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए करीब 1.4 बिलियन डॉलर के सहयोग की घोषणा की।
  • गौरतलब है कि 30 नवंबर, 2015 को पेरिस में हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस पहल की शुरूआत भारत और फ्रांस ने मिलकर की थी।

संबंधित लिंक
http://isolaralliance.org/docs/ISA%20Summit.pdf
http://isolaralliance.org/docs/Scaling%20Solar%20E-mobility%20and%20storage.pdf