एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का दर्जा प्राप्त करने वाला देश

प्रश्न-हाल ही में ICC द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का दर्जा हासिल करने वाला देश कौन बना?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) हांगकांग
(d) म्यांमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जिम्बाब्वे में चल रहे ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (4-25 मार्च, 2018) में नेपाल ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने का दर्जा हासिल कर लिया। (15 मार्च, 2018)
  • क्वालीफायर में 7वें से 8वें स्थान के लिए दो मुकाबले खेले गए।
  • एक मुकाबले में नेपाल ने पपुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से पराजित कर दिया।
  • दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हांगकांग को 44 रनों से पराजित कर दिया।
  • इन परिणामों के चलते नेपाल को वर्ष 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय टीम होने का दर्जा मिल गया।
  • इन दोनों टीमों को वर्ल्ड क्रिकेट लीग की डिविजन टू (Division Two) में भेज दिया गया है।
  • नेपाल इस उपलब्धि से अब भारत, द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर शीर्ष वनडे टीमों के ग्रुप में आ गया है।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/news/644946
https://www.icc-cricket.com/news/648034