पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों का सम्मेलन

WAC Commanders’ Conference: 2016

प्रश्न-अभी हाल ही में पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) नेहरू पार्क, (दिल्ली)
(b) सुब्रतो पार्क, (नई दिल्ली)
(c) नेताजी सुभाष पार्क, (दिल्ली)
(d) दिल्ली रिज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 मई, 2016 के मध्य ‘पश्चिमी वायु कमान’ के कमांडरों का सम्मेलन सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में स्टेशन कमांडर तथा पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय के अंतर्गत सभी वायु सेना स्टेशनों के एयर ऑफिसर कमांडिंग शामिल हुए।
  • इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि, वायु सेना प्रमुख ‘मार्शल अरूप राहा को गॉर्ड ऑनर’ प्रदान किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य, सभी मंचों पर हथियार प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने और विकास की आवश्यकता तथा अवसंरचना को उन्नत बनाये रखना है।
  • सम्मेलन में, पठानकोट की घटना के बाद एयर बेस पोस्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च दर्जे की सतर्कता बरतने पर विशेष ध्यान दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51728
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144750