पश्चिमी अमेरिकी राज्य ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला

प्रश्न-हाल ही में कौन पश्चिमी अमेरिकी राज्य ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई महिला बनीं?
(a) प्रमिला जयपाल
(b) आशा जयपाल
(c) सुशीला जयपाल
(d) दीपा जयपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2018 को भारतीय मूल की अमेरिकी सुशीला जयपाल पश्चिमी अमेरिकी राज्य ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं।
  • उन्होंने 51 प्रतिशत मतों से ओरेगॉन प्रांत के मल्टीनोमा काउंटी बोर्ड के ऑफ कमिश्नर में सदस्य के रूप में जीत हासिल की।
  • वह उत्तर और पूर्वोत्तर पोर्टलैंड आयुक्त की सीट का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • वह भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की बहन हैं।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/nri/congresswoman-pramila-jayapals-sister-becomes-first-south-asian-to-be-elected-in-oregon/articleshow/64186532.cms
http://www.indiawest.com/news/global_indian/trailblazing-indian-american-women-in-oregon-primary-susheela-jayapal-wins/article_cc3227b0-593b-11e8-8da8-7fae5c049c37.html