पवन ऊर्जा पर फिच सॉल्यूशंस रिपोर्ट

fitch solutions report on wind energy
प्रश्न-हाल ही में जारी फिच सॉल्यूशंस रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2022 तक कितने गीगावॉट पवन क्षमता स्थापित करेगा?
(a) 43 गीगावॉट
(b) 54.7 गीगावॉट
(c) 64.3 गीगावॉट
(d) 73.7 गीगावॉट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019में प्रकाशित फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार भारत द्वारा वर्ष 2022 तक निर्धारित लक्ष्य 60 गीगावॉट के मुकाबले 54.7 गीगावॉट पवन क्षमता स्थापित करने की संभावना है।
  • यह पवन ऊर्जा क्षमता वर्ष 2022 हतक भारत सरकार के 175 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लक्ष्य का एक भाग है।
  • भारत सरकार ने इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सौर ऊर्जा से 100 गीगावॉट, पवन ऊर्जा से 60 गीगावॉट, जैव शक्ति से 10 गीगावॉट और छोटे पनबिजली संयंत्रों से 5 गीगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/india-to-install-54-7-gw-wind-energy-capacity-by-2022-fitch-solutions/69081148

https://store.fitchsolutions.com/renewables/india-renewables-report