नासा का ऍसट्रायड वालोपिंग मिशन लॉन्च

Asteroid-Walloping Mission
प्रश्न-हाल ही में नासा ने स्पेसएक्स (SpaceX) के माध्यम से किस मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया?
(a) एस्ट्रायड वालोपिंग मिशन
(b) विस्ट्राएड वालोपिंग मिशन
(c) एडवांस वालोपिंग मिशन
(d) जिराक्स वालोपिंग मिशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में नासा ने अंतरिक्ष परिवहन सेवा स्पेसएक्स के माध्यम से क्षुद्रग्रह दीवार मिशन (एस्ट्रायड वालोपिंग मिशन) को लॉन्च किया।
  • इसके साथ स्पेसएक्स अपने दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (डीएआरटी) ग्रह-रक्षा मिशन को भी लॉन्च किया है।
  • इस मिशन की लागत लगभग 69 मिलियन डॉलर होगा तथा यदि इसका योजनानुसार संचालन हुआ तो डीएआरटी जून, 2021 में कैलीफोर्निया के बैंडेनबर्ग वायुसेना बेस से एक फाल्कर 9 रॉकेट पर स्थापित होगा।
  • यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी के क्षुद्रग्रह डिडायमोस के 540 फुट चौड़े (165 मीटर) उपग्रह ‘डिमून’ में अक्टूबर, 2022 में प्रस्थान करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wmfe.org/spacex-to-launch-nasas-asteroid-smashing-mission/102137

https://www.space.com/spacex-launch-nasa-asteroid-mission-dart.html

https://www.nasaspaceflight.com/2019/04/falcon-heavy-spacex-nasa-asteroid-redirect/