पर्यावरण निष्पादन सूचकांक‚ 2022

Environmental Performance Index 2022

प्रश्न-जून‚ 2022 में जारी पर्यावरण निष्पादन सूचकांक‚ 2022 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया।
(ii) इसमें डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) सूचकांक में भारत को 132वां स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2022 में पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (EPI: Environmental Performance Index), 2022 जारी किया गया।
  • यह द्वि-वार्षिक सूचकांक येल विश्वविद्यालय के येल सेंटर फॉर एनवायरमेंटल लॉ एंड पॉलिसी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इंफॉर्मेशन नेटवर्क द्वारा मैक्कल मैकबैन (Mccall Macbain) फाउंडेशन के सहयोग से प्रकाशित किया जाता है।
  • इस सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक पर्यावरण संबंधी स्वास्थ्य व पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन शक्ति संबंधी 11 श्रेणियों को 40 निष्पादन संकेतों के आधार पर तैयार किया गया है।
  • इस सूचकांक में डेनमार्क (स्कोर-77.90) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूचकांक में अन्य शीर्ष देश एवं उनके स्कोर इस प्रकार है-

देश रैंक स्कोर
यूनाइटेड किंगडम -दूसरा -77.70
फिनलैंड -तीसरा -76.50
माल्टा -चौथा -75.20
स्वीडन -पांचवा -72.70
लक्जमबर्ग -छठवां -72.30
स्लोवेनिया -सातवां -67.30
ऑस्ट्रिया -आठवां -66.50
स्विट्जरलैंड -नौवां -65.90
आइसलैंड -दसवां -62.80

  • इस सूचकांक में भारत को सबसे निचला 180वां स्थान (स्कोर-18.90) प्राप्त हुआ है।
  • जबकि वर्ष 2020 में भारत इस सूचकांक में 168वें स्थान पर था।
  • इसके पश्चात म्यांमार को 179वां‚ वियतनाम को 178वां‚ बांग्लादेश को 177वां तथा पाकिस्तान 176वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 85वां‚ श्रीलंका को 132वां‚ नेपाल को 162वां‚ स्थान प्राप्त हुआ है।
  • विश्व के अन्य प्रमुख देशों में फ्रांस को 12वां‚ जर्मनी को 13वां‚ ऑस्ट्रेलिया‚ को 17वां‚ जापान को 25वां‚ यू.एस.ए. को 43वां सिंगापुर को 44वां तथा कनाडा को 49वां स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://epi.yale.edu/epi-results/2022/component/epi