पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने वन्य जीवन स्वीकृति के लिए ऑनलाइन प्रस्तुति और निगरानी प्रणाली प्रारंभ की

Q.हाल ही में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा वन्य जीवन स्वीकृति के लिए ऑनलाइन प्रस्तुति और निगरानी प्रणाली कब प्रारंभ की गई?
(a) 15 अप्रैल, 2015
(b) 14 अप्रैल, 2015
(c) 18 अप्रैल, 2015
(d) 17 अप्रैल, 2015
उत्तर (d)
संबंधित तथ्य:

  • 17 अप्रैल, 2015 को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक वेब आधारित पोर्टल ‘‘ऑनलाइन सब्मिशन एंड मॉनीटेरिंग ऑफ एन्वायरमेंटल, फॉरेस्ट्स एंड वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस’’ (Online Submission and Monitoring of Environmental, Forests and Wildlife Clearance) प्रारंभ किया गया।
  • इस प्रणाली को प्रारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य कुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों की सुविधाओं को आसान बनाना और समय बद्धता के साथ कार्य को पूर्ण करना है।
  • उल्लेखनीय है कि इस वेब पोर्टल के माध्यम से पर्यावरण, वन और वन्य जीवन स्वीकृतियों के प्रस्तावों की प्रस्तुति और प्रभावी निगरानी में काफी मदद मिलेगी।
  • ज्ञातव्य हो कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के प्रावधानों के अंतर्गत पर्यावरणीय और वन स्वीकृतियों की प्रस्तुति और निगरानी के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था की पहल की थी।
  • इस व्यवस्था की कुशलता को देखते हुए, अब मंत्रालय ने वन्य जीवन स्वीकृति प्रणाली के लिए ऑनलाइन प्रसंस्करण व्यवस्था के दायरे को और अधिक व्यापक बनाने का फैसला किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=118317
http://efclearance.nic.in/