पटियाला के अंतिम राजा के नाम पर स्टेडियम का नामकरण

PCA’s new international stadium to be named after Patiala’s last ruler

प्रश्न-पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने मुल्लांपुर में अपने नए स्टेडियम का नाम पूर्ववर्ती पटियाला राज्य के अंतिम शासक/राजा महाराजा यादविंद्र सिंह के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। यादविंद्र सिंह ने किस वर्ष में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था?
(a) वर्ष 1934 में
(b) वर्ष 1942 में
(c) वर्ष 1952 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने मुल्लांपुर में अपने नए स्टेडियम का नाम पूवर्ती पटियाला राज्य के अंतिम शासक/राजा महाराजा यादविंद्र सिंह के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।
  • इस बात की घोषणा PCA पदाधिकारियों द्वारा अगस्त, 2020 में हुई बैठक में की गई।
  • यादविंद्र सिंह ने वर्ष 1934 में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था।
  • ध्यातव्य है कि वह पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पिता थे।
  • PCA की बैठक में जिन अन्य एजेंडा को स्वीकृति दी गई उनमें शामिल हैं-

(i) अनुबंधित क्रिकेटरों की संख्या 30 से बढ़ा कर 40 करने का निर्णय, जिसमें 10 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी।

(ii) मौजूदा आईएस बिंद्रा स्टेडियम के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू करना।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/pca-punjab-cricket-association-international-stadium-mullanpur-is-bindra-stadium-maharaja-yadavindra-singh/article32309368.ece#:~:text=The%20PCA%20has%20decided%20to,match%20for%20India%20in%201934.