पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामाजिक सुरक्षा कोष एकल महिला ऋण योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामाजिक सुरक्षा कोष एकल महिला ऋण योजना शुरू की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामाजिक सुरक्षा कोष एकल महिला ऋण योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत राज्य में सामाजिक दृष्टि से कमजोर व निराश्रित एकल महिलाओं को एक लाख रुपए का ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा।
  • इस योजना का उद्देश्य गांवों में ही रोजगार सृजन कर महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
  • पशुपालन और मत्स्य पालन को भी इसमें शामिल किया गया है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एकल महिलाओं के लिए सखी ई-रिक्शा योजना के तहत 7 महिलाओं को ई-रिक्शा की चाभी और सेफ्टी किट प्रदान की।
  • उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर इसके संचालन की शुरूआत की।
  • इस योजना के तहत 50 हजार प्रति ई-रिक्शा अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कैलेंडर तथा विभिन्न प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया तथा महिलाओं को सेफ्टी नैपकिन किट भी वितरित किए।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2479.pdf