पंजाब सिख आनंद कराज विवाह अधिनियम, 2017

प्रश्न-पंजाब सिख आनंद कराज विवाह अधिनियम, 2017 से संबंधित कौन सा तथ्य विकल्प में सही नहीं है?
(a) 16 मार्च, 2018 को पाकिस्तान स्थित पंजाब विधानसभा में यह अधिनियम सर्वसम्मति से पारित किया गया।
(b) यह विधेयक प्रांतीय मंत्री सरदार सिंह अरोड़ा ने वर्ष 2017 में पेश किया था।
(c) विगत सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
(d) ब्रिटिश शासन के दौरान पारित आनंद विवाह अधिनियम, 1909 प्रभावी ढंग से निरस्त हो गया।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2018 को पाकिस्तान स्थित पंजाब विधानसभा में पंजाब सिख आनंद कराज विवाह अधिनियम, 2017 सर्वसम्मति से पारित किया गया।
  • इस विधेयक को प्रांतीय मंत्री सरदार सिंह अरोड़ा ने वर्ष 2017 में पेश किया था।
  • विगत सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
  • इस विधेयक के पारित होने के कारण ब्रिटिश शासन के दौरान पारित किया गया आनंद विवाह अधिनियम, 1909 प्रभावी ढंग से निरस्त हो गया।
  • इसके पारित होने से पंजाब प्रांत में सिख विवाह को कानूनी मान्यता मिल गई।
  • राज्यपाल की मंजूरी प्राप्त होते ही यह अधिनियम लागू हो जाएगा।
  • कानून के अनुसार सिख विवाह को सिख धर्मग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में वर्णित धार्मिक रीतियों के अनुसार पूरा किया जाएगा।
  • पंजाब सरकार द्वारा नियुक्त रजिस्ट्रार शाही पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करेगा।
  • विधानसभा में विधेयक पेश करने वाले अरोड़ा के अनुसार यह विधेयक पारित होने के बाद पाकिस्तान विश्व का एकमात्र देश होगा जो सिख विवाह का पंजीकण करता है।
  • अब तक सिख विवाह के आंकड़े गुरूद्वारों द्वारा संभाले जाते थे।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/world/pakistan/pakistans-punjab-assembly-passes-historic-bill-to-regulate-sikh-marriages/articleshow/63303961.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/pakistans-punjab-assembly-passes-bill-on-sikh-marriages/articleshow/63304156.cms
http://www.tribuneindia.com/news/punjab/pak-s-punjab-house-passes-bill-on-sikh-marriages/557952.html
https://www.hindustantimes.com/world-news/pakistan-punjab-assembly-passes-bill-to-regulate-sikh-marriages/story-1gltvx9fjE3IYYj7kZNdwJ.html