न्यू ईयर आनर्स-2015

प्रश्न-निम्न में से भारतीय मूल के किस/किन व्यक्ति/व्यक्तियों को ब्रिटेन के न्यू ईयर आनर्स- 2015 से सम्मानित किया गया?
(a) फौजा सिंह
(b) मीरा स्याल
(c) शकुंतला माइकल घोष
(d) नीलेश जयन्तीलाल समानी
(e) उपरोक्त सभी
उत्तर-(e)
संबंधित तथ्य

  • लीसेस्टर विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के प्रोफेसर नीलेस जयन्तीलाल समानी को हृदय विज्ञान के क्षेत्र में बदलते वैज्ञानिक सोच और क्लीनिकल प्रैक्टिस के लिए ब्रिटिश एम्पायर का न्यू ईयर ऑनर्स-2015 (New Year’s Owners-2015) के नाइट्स बैचलर (नाइटहुड्स) से सम्मानित किया गया।
  • 103 वर्षीय दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह को भी न्यू ईयर आनर्स 2015 के ब्रिटिश साम्राज्य पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें खेल उपलब्धियों और परोपकार कार्यों (Charity) के लिए दिया गया।
  • अभिनेता और लेखक मीरा स्याल को नाटक और साहित्य में सेवा के लिए तथा सुश्री शंकुतला घोष को परोपकार (बेघर और वंचित लोगों की) कार्यों के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर से सम्मानित किया गया।
  • ब्रिटिश साम्राज्य के न्यू ईयर आनर्स की शुरूआत वर्ष 1890 से की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.gov.uk/government/uploads/system/uploads/attachment_data/file/393780/New_Years_Honours_2015_Queens_List.pdf
https://www.gov.uk/government/news/new-years-honours-2015
https://www.gov.uk/government/news/new-years-honours-for-health-and-social-care
http://www2.le.ac.uk/departments/cardiovascular-sciences/people/samani