नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर

प्रश्न-हाल ही में क्रिकेट में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर कौन बनीं?
(a) निकोल बोल्टन
(b) पूजा वस्त्राकर
(c) शिखा पांडेय
(d) मिताली राज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा। (6-18 मार्च, 2018)
  • दौरे पर तीन महिला वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।
  • यह वनडे ICC महिला चैंपियनशिप, 2017-20 के एक भाग के रूप में खेली जा रही हैं।
  • 12 मार्च, 2018 को खेले गए पहले वनडे मैच (रिलायंस्ट स्टेडियम, बड़ौदा) में भारत की पूजा वस्त्राकर ने नौवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक (51 रन) पूरा किया।
  • इसी के साथ पूजा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में अर्द्धशतक लगाने वाली विश्व की पहली महिला बल्लेबाज बन गईं।
  • इसके पूर्व यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की लूसी डोलन के नाम था।
  • लूसी ने वर्ष 2009 में इंग्लैंड के विरुद्ध नौवें स्थान पर खेलते हुए 48 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक
https://www.deccanchronicle.com/videos/sports/pooja-vastrakar-creates-world-record-with-her-maiden-fifty.html
https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/pooja-vastrakar-become-first-woman-cricketer-who-hits-fifty-at-no-9