एशियन पैरा-गेम्स, 2018 के लिए आर्हता प्राप्त करने वाली भारतीय महिला पैरा एथलीट

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 10वीं फज्जा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 में किस भारतीय महिला पैरा एथलीट ने एशियन पैरा-गेम्स, 2018 के लिए आर्हता प्राप्त कर ली?
(a) सविता ठाकुर
(b) पूरा सिंह
(c) पिंकी पाल
(d) दीपा मलिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स शृंखला का छठवां सत्र (2018) प्रारंभ। (13 मार्च-1 जुलाई, 2018)
  • लगभग 15 सप्ताह से अधिक समय में 9 इवेंट्स का आयोजन चार महाद्वीपों (Four Continents) में किया जाएगा।
  • पहला इवेंट, 10वीं फज्जा (Fazza) इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न। (13-16 मार्च, 2018)
  • भारतीय महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक ने चैंपियनशिप में 8.01 मीटर तक चक्का फेंकने के साथ डिस्कस थ्रो एशिया रैंकिंग के 53 किग्रा. वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • दीपा एशियन गेम्स के 51/52/53 इवेंट के संयुक्त वर्ग में भी दूसरे पायदान पर पहुंच गईं।
  • इस उपलब्धि से दीपा ने जकार्ता में होने वाले एशियन पैरा-गेम्स के लिए आर्हता प्राप्त कर ली।
  • एशियन पैरा-गेम्स का आयोजन 8 से 16 अक्टूबर, 2018 के मध्य किया जाएगा।
  • दीपा, पैरालिंपिक (रियो पैरालिंपिक, 2016)
  • में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पैरा एथलीट हैं।
  • इन्होंने महिला शाटपुट की F-53 स्पर्धा में 4.61 मीटर तक थ्रो कर रजत पदक जीता था।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/sport/other/2018/mar/15/indian-para-athlete-deepa-malik-looks-to-refine-skills-in-discus-throw-1787558.html
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/world-para-athletics-grand-prix-deepa-malik-seals-asian-top-spot-in-discus-throw/articleshow/63298796.cms
https://www.paralympic.org/athletics/grand-prix-2018