नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2017

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो-2017

प्रश्न-21 दिसंबर, 2017 से 10 जनवरी, 2018 के मध्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2017 का आयोजन किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) नोएडा
(c) कानपुर
(d) आगरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग रेशम उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भारतीय हथकरघा वस्त्रों की विशाल प्रदर्शनी ‘नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2017’ का कानपुर में उद्घाटन किया।
  • ‘नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2017’ विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा बुनकर बहबूदी फंड (आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग) द्वारा आयोजित की जा रही है।
  • इसका आयोजन कानपुर जिले के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में किया गया है।
  • इसका समापन 10 जनवरी, 2018 को होगा।

संबंधित लिंक
http://upnews360.in/newsdetail/98607/hi