नेशनल लेवल यूथ फॉर रोवर्स एंड रेंजर्स

प्रश्न-हाल ही में नेशनल लेवल यूथ फॉर रोवर्स एंड रेंजर्स का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12-16 सितंबर, 2018 तक (5 दिवसीय) नेशनल लेवल यूथ फोरम फॉर रोवर्स एंड रेंजर्स का आयोजन राजस्थान राज्य के जगतपुरा (जयपुर) स्थित भारत स्काउट एंड गाइड्स, राज्य प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया।
  • भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा यह आयोजन किया गया।
  • इसका मुख्य विषय (Theme)-‘विकास और स्थिरता’ (Growth and Stability) था।
  • इसमें राजस्थान के 100 रोवर-रेंजर्स सहित 23 प्रदेशों से लगभग 250 रोवर-रेंजर्स ने भागीदारी की।
  • इस यूथ फोरम में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने वाले 9 प्रतिभागियों को आगामी माह 8-12 अक्टूबर, 2018 तक फिलीपीन्स में आयोजित वर्ल्ड लेवल यूथ फोरम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
  • फिलीपीन्स में आयोजित वर्ल्ड लेवल यूथ फोरम में भारत स्काउट व गाइड के अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर एवं प्रदेश संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. मोहंती भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.94059.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan+samachar-epaper-hindusam/panch+divasiy+neshanal+leval+yuth+phoram+ka+shubharambh+budhavar-newsid-96699726