नेपाल निवेश सम्मेलन, 2017

Nepal Investment Summit-2017 kicks off in Kathmandu

प्रश्न-2-3 मार्च, 2017 तक नेपाल निवेश सम्मेलन 2017 का आयोजन काठमांडू में किया गया। वर्ष 2015 में नेपाल में संविधान लागू होने के बाद यह कौन-सा सम्मेलन है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 मार्च 2017 तक काठमांडू, नेपाल में नेपाल निवेश सम्मेलन, 2017 का आयोजन किया गया है।
  • इस सम्मेलन में भारत की ओर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन नेपाली उद्योग मंत्रालय, निवेश बोर्ड, नेपाल और राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • दो दिवसीय इस सम्मेलन में भारत सहित 25 देशों के लगभग 200 निवेशकों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य नेपाल में निवेश आकर्षित करने के साथ-साथ जलविद्युत, आधारभूत संरचना तथा पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं तलाशना है।
  • वर्ष 2015 में नेपाल में संविधान लागू होने के बाद यह पहला निवेश सम्मेलन है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59817
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2017-03-02/nepal-investment-summit-2017-kicks-off-in-kathmandu.html