नेपाल के नये प्रधानमंत्री

Nepal's newly elected Prime Minister Pushpa Kamal Dahal, also known as Prachanda, waves towards the media after he was elected Nepal's 24th prime minister in 26 years, in Kathmandu

प्रश्न-हाल ही में नेपाल के सांसदों ने किसे नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना?
(a) शेर बहादुर देउबा
(b) कृष्ण बहादुर महारा
(c) उपेंद्र यादव
(d) पुष्प कमल दहल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2016 को नेपाल के सांसदों ने माओवादी नेता पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ को दूसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री चुना।
  • नेपाल की 595 सदस्यीय संसद में 573 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • संसद के 22 सदस्यों ने चुनाव में भाग नहीं लिया। कमल को 363 मत हासिल हुए जबकि उनके खिलाफ 210 मत पड़े।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 2008 से 2009 तक नेपाल के प्रधानमंत्री थे।
  • उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई, 2016 को केपी शर्मा ओली द्वारा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण यह पर पदी रिक्त था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jansatta.com/international/pushpa-kamal-dahal-elected-as-new-pm-of-nepal/127054/
http://abpnews.abplive.in/world-news/maoist-chief-prachanda-elected-as-nepal-prime-minister-428203/
http://www.nytimes.com/2016/08/04/world/asia/nepal-elects-pushpa-kamal-dahal-as-new-prime-minister.html
http://www.thehindu.com/news/international/prachanda-elected-nepal-prime-minister/article8938066.ece