नीति आयोग में ‘अटल नवाचार मिशन’ और ‘स्व रोजगार तथा मेधा उपयोगिता’ (SETU) की स्थापना

Cabinet approves setting up of Atal Innovation Mission

प्रश्न-24 फरवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नीति (NITI) आयोग में ‘अटल नवाचार मिशन’ और ‘स्व रोजगार एवं मेधा उपयोगिता’ की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गयी। अटल अभिनव मिशन का मुख्यालय कहां स्थित होगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नीति आयोग में ‘अटल नवाचार मिशन’ (AIM) और ‘स्व रोजगार एवं मेधा उपयोगिता’ (SETU) की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • अटल नवाचार मिशन एवं ‘अटल नवाचार मिशन निदेशालय’ की स्थापना से लक्षित तरीके से मिशन की गतिविधियों के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
  • यह देश में नवाचार एवं उद्यमशीलता का केंद्र बिन्दु होगा।
  • यह मिशन एक ‘मिशन हाई लेवल कमेटी’ (MHLC) द्वारा निर्देशित होगा जिसके द्वारा अपेक्षित दिशा-निर्देशों के अनुमोदन से संबंधित सभी निर्णय लिए जाएंगे।
  • मिशन का मुख्यालय नई दिल्ली में होगा।
  • गौरतलब है कि देश में नवाचार तंत्र को बढ़ावा देने और उद्यमशीलता की भावना को उत्प्रेरित करने हेतु केंद्रीय वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण 2015-16 में नीति आयोग में ‘अटल नवाचार मिशन’ और ‘सेतु’ (SETU) की आरंभिक राशि क्रमशः 500 करोड़ रुपये एवं 1000 करोड़ रुपये के साथ स्थापना की घोषणा की थी।
  • बजट घोषणा के अनुरूप नीति आयोग ने नवाचार एवं उद्मशीलता पर प्रो. तरुण खन्ना, निदेशक, दक्षिण एशिया संस्थान, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, सं.रा.अमेरिका की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136754
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38362
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=34084
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/establishment-of-atal-innovation-mission-and-self-employment-and-talent-utilisation-in-niti-aayog/
http://economictimes.indiatimes.com/small-biz/policy-trends/cabinet-approves-setting-up-of-atal-innovation-mission/articleshow/51127223.cms