नीति आयोग के नए सीईओ

Parameswaran Iyer appointed as CEO of NITI Aayog

प्रश्न-24 जून‚ 2022 को केंद्र सरकार ने किसे नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया?
(a) परमेश्वरन अय्यर
(b) सुमन बेरी
(c) उर्जित पटेल
(d) राजीव कुमार
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून‚ 2022 को केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
  • इस पद पर वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे।
  • वर्तमान में सुमन बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/latest/story/parameswaran-iyer-appointed-as-ceo-of-niti-aayog-339077-2022-06-24
https://www.niti.gov.in/team-niti/profile-ceo-niti-aayog
https://www.aajtak.in/india/news/story/niti-ayog-new-ceo-parameswaran-iyer-government-ntc-1487595-2022-06-24