टीडीएफ योजना के तहत वित्तपोषण में वृद्धि

प्रश्न-जून‚ 2022 में प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत वित्तपोषण को बढ़ाकर प्रति परियोजना कितना कर दिया गया है?
(a) 10 करोड़ रुपये
(b) 20 करोड़ रुपये
(c) 25 करोड़ रुपये
(d) 50 करोड़ रुपये
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत वित्तपोषण को बढ़ाने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • मंजूरी के तहत वित्तपोषण को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये प्रति परियोजना कर दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2022-23 में अनुसंधान एवं विकास बजट का 25 प्रतिशत निजी उद्योग‚ स्टार्ट-अप और शिक्षाविदों के लिए आवंटित किया गया है।

टीडीएफ योजना

  • डीआरडीओ द्वारा संचालित इस योजनांतर्गत एमएसएमई और स्टार्ट-अप द्वारा घटकों‚ उत्पादों‚ प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी विकास का समर्थन।
  • उद्देश्य-भारत को आत्मनिर्भरता के पथ पर स्थापित करने हेतु रक्षा प्रौद्योगिकी में कुछ नया करने और इसे विकसित करने हेतु उद्योग को प्रोत्साहित करके रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के तहत कुल परियोजना लागत के 90 प्रतिशत तक की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत अब तक 56 परियोजनाओं को मंजूरी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/funding-under-drdo-scheme-enhanced-to-rs-50-crore-per-project/articleshow/92079627.cms