निजी क्षेत्र में भारत के पहले मानवरहित विमान (यूएवी) कारखाने का उद्घाटन

India's first private UAV factory

प्रश्न-हाल ही में निजी क्षेत्र में भारत के पहले मानव रहित विमान (यूएवी) कारखाने का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को निजी क्षेत्र में भारत के पहले ‘मानव रहित विज्ञान’ (UAV : Unmanned Aerial Vehicles) कारखाने का उद्घाटन हैदराबाद में किया गया।
  • निजी क्षेत्र की यह ईकाई शमशाबाद (हैदराबाद में) के पास ‘अदानी एयरोस्पेस पार्क’ में स्थापित की गयी है।
  • यह इकाई ‘अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ और इजरायल स्थित ‘एलिबिट सिस्टम्स’ (Elbit System) के सहयोग से निर्मित की गयी है।
  • इस संयंत्र में भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए ‘हर्मेस 900’ मध्यम ऊंचाई और दीर्घ सहन शक्ति यूएवी और हर्मेंस 480 विकसित किया जाएगा।

लेखक-अमर सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indias-first-private-uav-factory-comes-up-in-hyderabad/articleshow/67090788.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/india/indias-first-pvt-uav-facility-takes-off-at-hyderabad/articleshow/67096441.cms

http://www.newindianexpress.com/cities/hyderabad/2018/dec/15/indias-first-pvt-uav-factory-comes-up-in-hyd-1911788.html

http://www.newindianexpress.com/cities/hyderabad/2018/dec/15/indias-first-pvt-uav-factory-comes-up-in-hyd-1911788.html