निकटतम अंतरिक्ष के अन्वेषण हेतु नासा के दो भावी मिशन

NASA to launch two missions to explore nearest space

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा घोषित निकटतम अंतरिक्ष के अन्वेषण हेतु दो भावी मिशन कौन-से हैं?
(a)  गोल्ड एवं आइकॉन
(b) बोल्ड एवं इमेज
(c)  सिल्वर एवं आइकॉनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2018 को नासा द्वारा (गोल्ड) GOLD एवं (आइकॉन) ICON मिशनों की घोषणा की गई।
  • ‘ग्लोबल-स्केल ऑब्जरवेशन्स ऑफ द लिम्ब एंड डिस्क’ (गोल्ड) एवं ‘आयनोस्फेरिक कनेक्शन एक्सप्लोरर’ (आइकॉन) क्रमशः जनवरी, 2018 एवं उसके बाद (इसी वर्ष में) लांच किए जाएंगे।
  • दोनों मिशन निकटतम अंतरिक्ष के अन्वेषण से संबंधित हैं।
  • मिशन प्रत्येक आधे घंटे पर ‘आयनमंडल’ और इसके नीचे के अपर एटमॉस्फेयर’ के पूर्ण-डिस्क दृश्य (Full-Disk View) में मददगार होगा।
  • उक्त क्षेत्र धरती की सतह से 96 किमी. ऊपर है।
  • जिनके बारे में मानवीय जानकारियां सीमित ही हैं।
  • यह क्षेत्र पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच एक सीमा (Boundary) है।
  • यह क्षेत्र वायुयानों एवं जलयानों के मार्गदर्शन में प्रयुक्त एवं ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम उपग्रहों हेतु रेडियो सिग्नलों के परावर्तन का एक स्रोत है।
  • ‘गोल्ड’ एवं आइकॉन’ दोनों मिशन एक-दूसरे के पूरक हैं।
  • ‘आइकॉन’ निम्न-पृथ्वी कक्षा में होगा।
  • एक क्लोज-अप कैमरे के जैसे पृथ्वी से 560 किमी. ऊपर जबकि ‘गोल्ड’ पश्चिमी गोलार्द्ध& के ऊपर एक भू-स्थिर कक्षा में पृथ्वी की सतह से 35,398 किमी. ऊपर होगा।
  • उपरोक्त दोनों मिशन एक-दूसरे को सहयोग करेंगे ताकि इनके भेजे आंकड़े एक-दूसरे को ओवरलैप करें।
  • आंकड़ों में ओवरलैपिंग किसी निर्दिष्ट समय में, ऊपरी वायुमंडल में हुए परिवर्तनों के कारणों को पहचानना सुलभ बनाएगा।
  • मिशन का एक लक्ष्य हरिकेन और भौगोलिक तूफानों (Geomagnetic Storms) के सापेक्ष उपरी वायुमंडल (अपर एटमॉस्फेयर) में होने वाले परिवर्तनों को मापना है।
  • गोल्ड’ रात में आयनमंडल में होने वाले विघटनों (Disruptions) का परीक्षण करेगा, जो कि सघन (Dense) होते हैं तथा आवेशित गैसों के अप्रत्याशित बुलबुले (Bubbles) होते हैं।
  • यह घटना भूमध्य रेखा और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (Tropics) में दिखाई देती है और कभी-कभी रेडियो संचार में हस्तक्षेप करती है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sci-tech/nasa-to-launch-two-missions-to-explore-nearest-space/article22373725.ece
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-briefing-previews-mission-to-explore-nearest-reaches-of-space