नासा के डॉन स्पेसक्रॉफ्ट ने बौने ग्रह का निकटतम चित्र लिया

प्रश्न- हाल ही में नासा के डॉन अतंरिक्ष यान ने किस बौने ग्रह की अब तक की सबसे स्पष्ट तस्वीर ली?
(a) सेरेस
(b) वेस्टा
(c) चेरॉन
(d) आइरिस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2015 को नासा (National Aeronettics and Space Administration) के डॉन अंतरिक्ष यान (Dawn Spaceraft) ने बौने ग्रह (Dawrf Planet) सेरेस (Ceres) का सबसे नवीनतम और अभी तक का सबसे निकटतम स्नैपशॉट्स (आशुचित्र) भेजे हैं।
  • ये चित्र इस बौने ग्रह से 90,000 मील (1,45,000 किमी.) की दूरी से लिये गये हैं।
  • 8.5 मील (14 किमी.) प्रति पिक्सल के रिसॉल्यूसन (Resolution) पर इस बौने ग्रह के सर्वाधिक स्पष्ट (Sparpert) चित्र भेजे गये।
  • उल्लेखनीय है कि यह अंतरिक्षयान 6 मार्च, 2015 को इस बौने क्षुद्र ग्रह की कक्षा में प्रवेश करेगा।
  • डॉन अंतरिक्ष यान के सेरेस व वेस्टा मिशन का प्रबंधन वाशिंगटन (U.S.A.) स्थित नासा के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट, जेपीएल (JPL) द्वारा किया जा रहा है।
  • सेरेस और वेस्टा मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित क्षुद्र ग्रह बेल्ट (Asteroid Belt) में अवस्थित हैं।
  • 590 मील (950 किमी.) व्यास वाला सेरेस इस बेल्ट में स्थित सबसे बड़ा पिण्ड है जबकि 326 मील (525 किमी.) व्यास वाला वेस्टा इस बेल्ट का दूसरा बड़ा पिण्ड है।
  • उल्लेखनीय है कि डॉन अंतरिक्ष यान को सेरेस के अध्ययन के लिए 27 सितंबर, 2007 को नासा द्वारा भेजा गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jpl.nasa.gov/news/news.php?feature=4475
http://www.jpl.nasa.gov/spaceimages/details.php?id=pia19174