गुजरात राज्य हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम ने ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता किया

प्रश्न- 4 फरवरी, 2015 को गुजरात राज्य हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम (GSHHDC) ने किस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है-
(a) eBay
(b) FlipKart
(c) Snapdeal
(d) Amazon.in
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2015 को गुजरात राज्य हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम (GSHHDC) ने वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी eBay के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • जीएसएचएचडीसी ने eBay के साथ यह समझौता अपने ग्राहक आधार को विस्तृत करने एवं विदेशी बाजारों में बिक्री को बढ़ावा देने हेतु किया है।
  • जीएसएचएचडीसी शीघ्र ही Garvi-Gurjari ब्रांड के तहत स्वयं के ई-कॉमर्स पोर्टल का आरंभ करने की योजना बना रहा है।
  • जीएसएचएचडीसी गुजरात सरकार का उपक्रम है, जो देश भर में फैले ‘Garvi-Gurjari’ स्टोरों पर स्वामित्व रखता है। इसकी स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/news/states/gujarat-handloom-corporation-to-launch-ecomm-portal-inks-mou-with-ebay/article6856075.ece
http://www.medianama.com/2015/02/223-gujarat-handloom-e-commerce-ebay/
http://www.bgr.in/news/ebay-partners-gujarat-handloom-corporation-to-launch-ecommerce-portal/