नासा के केपलर अंतरिक्षयान ने एक नए ग्रह की खोज की

प्रश्न- ‘HIP 116454b’ क्या है?
(a) धान की एक नवीनतम प्रजाति
(b) नासा के केपलर स्पेसक्राफ्ट द्वारा खोजा गया ‘सुपर अर्थ’
(c) यूरोपीय स्पेस एजेंसी द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया एक उपग्रह
(d) जापान द्वारा बनाया गया एक रोबोट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में नासा के अंतरिक्ष यान केपलर (Kepler) ने अपने नए मिशन-K2 के द्वारा पहले एक्सोप्लैनेट की खोज की।
  • इसे ‘HIP 116454b’ नाम दिया गया है।
    हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर, मेसाचुसेट्स में एक स्नातक छात्र डॉ. एंड्रयू वेन्डरवर्ग (Dr. Andrew Vanderburg) ने फरवरी 2014 में केपलर-2 द्वारा एकत्र डाटा का अध्ययन किया। जिससे इस ग्रह की खोज को गति मिली।
  • कैनरी द्वीप स्थित हार्प्स नार्थ स्पेक्ट्रोग्राफ ऑफ द टेलिस्कोपियो नेजियोनेल गैलीलियो (HARPS- North Spectrograph of the Telescopio Nazionale Galileo) द्वारा इसकी माप के साथ इस ग्रह के अस्तित्व की पुष्टि की गई।
  • यह ग्रह (सुपर अर्थ) पृथ्वी से 180 प्रकाश वर्ष (Light Years) दूर है व इसका व्यास पृथ्वी के व्यास का ढाई गुना है।
  • यह ग्रह एक ऐसे तारे का नौ दिनों में चक्कर लगाता है जो सूर्य की तुलना में छोटा व कम गर्म है। जिससे यह ग्रह जीवन के लिए काफी गर्म पाया गया है।
  • केपलर का यह आधिकारिक मिशन मई 2014 में प्रारंभ हुआ था।
  • ध्यातव्य है कि केपलर मिशन की शुरूआत अंतरिक्ष में पृथ्वी सदृश ग्रहों की खोज के लिए की गयी थी।
  • केपलर नासा का 10वां डिस्कवरी मिशन है जो कि वाशिंगटन स्थित एजेंसी साइंस मिशन डायरेक्टोरेट (Science Mission Directorate) द्वारा वित्तपोषित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://science.nasa.gov/science-news/science-at-nasa/2014/19dec_k2/
http://www.space.com/28046-nasa-kepler-exoplanet-k2-discovery.html
http://time.com/3641539/nasa-kepler-planet/
http://www.nasa.gov/press/2014/december/nasa-s-kepler-reborn-makes-first-exoplanet-find-of-new-mission/#.VLeeWyuUffI