नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग के लिए समझौता

प्रश्न-हाल ही में किस देश के साथ नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है-
(a) भूटान (b) जापान
(c) श्रीलंका (d) चीन
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 7 नवंबर, 2014 को भारत एवं भूटान के मध्य नालन्दा विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर थिम्पू में हस्ताक्षर किया गया।
  • यह हस्ताक्षर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं भूटानी नरेश जिग्मे शेखर नामग्याल की उपस्थिति में भारत की ओर से विदेश सचिव सुजाता सिंह तथा उनके समकक्ष भूटानी विदेश सचिव येशेय दोर्जी ने किया।
  • नालन्दा विश्वविद्यालय बिहार के नालन्दा जिले के राजगीर नामक स्थान पर है।
  • गुप्त काल में यह उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र था जिसकी स्थापना का श्रेय गुप्त शासक कुमार गुप्त प्रथम को दिया जाता है।
  • राष्ट्रपति के भूटान दौरे पर शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर कुल तीन समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गये।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/24210/Joint_Statement_during_the_State_Visit_of_President_to_Bhutan_November_78_2014
http://www.bbs.bt/news/?p=45926
http://en.wikipedia.org/wiki/Nalanda