नया जल प्रबंधन और नीति केंद्र ‘एक्वामैप’

प्रश्न-19 मार्च‚ 2022 को प्रो. के. विजय राघवन (प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार‚ भारत सरकार) ने किस आईआईटी में नए जल प्रबंधन और नीति केंद्र ‘एक्वामैप’ का उद्‌घाटन किया?
(a) आईआईटी‚ धारवाड़
(b) आईआईटी‚ दिल्ली
(c) आईआईटी‚ मद्रास
(d) आईआईटी‚ रुड़की
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च‚ 2022 को प्रो.के. विजय राघवन (प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार‚ भारत सरकार) ने आईआईटी‚ मद्रास में नए जल प्रबंधन और नीति केंद्र ‘एक्वामैप’ (aqua map) का उद्‌घाटन किया।
  • एक्वामैप के प्रमुख कार्यों में से एक कृषि जल उपयोग दक्षता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।
  • इसका उद्देश्य प्रबंधन और नवीन जल प्रौद्योगिकियों में सर्वोत्तम पहलों का लाभ लेकर एक मापनीय मॉडल के रूप में देशभर में विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट और सर्वोत्तम जल प्रबंधन पहलों को डिजाइन और विकसित करके जटिल और चुनौतीपूर्ण जल समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।
  • आईआईटी मद्रास में डीन (प्लानिंग) के पद पर कार्यरत प्रो.लिगी फिलिप एक्वामैप के प्रमुख अन्वेषक हैं।
  • पानी से संबंधित मुद्दों पर कार्यरत रसायन विज्ञान‚ सिविल‚ इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग और माननिकी तथा सामाजिक विज्ञान जैसे विभिन्न विभागों से लिए गए 20 संकाय सदस्य प्रो. लिगी फिलिप के साथ मिलकर काम करेंगे।
  • एक्वामैप एक राष्ट्रीय जल केंद्र है।
  • आईआईटी मद्रास‚ आईआईटी धारवाड़ के साथ मिलकर ‘जल सुरक्षा और कृषि जीविका के लिए डेटा विज्ञान’ के व्यापक विषय के संदर्भ में काम कर रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1807507#:~:text=The%20Principal%20Scientific%20Adviser%20to,V.