नम्मा कैंटीन

Namma Canteens

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा नम्मा कैंटीन खोलने की घोषणा की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के राज्य कर्नाटक के बजट के प्रस्तुति के दौरान बेंगलुरू शहर के लिए नम्मा कैंटीन की घोषणा की गई।
  • यह कैंटीन तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर खोली जाएगी।
  • इस कैंटीन में सब्सिडी के अंतर्गत सस्ती कीमत पर आम आदमी को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन मिलेगा।
  • कैंटीन में 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भोजन प्रदान किया जाएगा।
  • बेंगलुरू शहर के 198 वार्डों में नम्मा कैंटीन की स्थापना की जाएगी।
  • इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  • यह पहल लगभग 2 वर्ष पूर्व प्रस्तावित की गई थी।
  • कर्नाटक योजना आयोग के उपाध्यक्ष सी.एम. इब्राहिम द्वारा सर्वप्रथम इस प्रस्ताव को प्रस्तावित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/bengaluru-to-get-namma-canteens/article17466008.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/karnataka-budget-2017-highlights/articleshow/57643749.cms
http://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-COMP-karnataka-government-allocates-rs-100-crores-for-setting-up-of-namma-canteens-bu-55508.html
http://www.amarujala.com/india-news/karnataka-govt-will-start-soon-namma-canteen-in-state