नदी को मानव का दर्जा

New Zealand river first in the world to be given legal human status

प्रश्न-हाल ही में किस देश की संसद द्वारा वांगनुई नदी को कानूनी मानवीय अधिकार देने संबंधी बिल को पारित किया गया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्विट्जरलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को न्यूजीलैंड की संसद द्वारा उत्तरीद्वीप में स्थित वांगनुई नदी को कानूनी मानवीय अधिकार देने संबंधी बिल को पारित किया गया।
  • यह विश्व में पहली बार है जब किसी नदी को मनुष्य के समान जीवित व्यक्ति के रूप में कानूनी अधिकार प्रदान किया गया है।
  • न्यूजीलैंड के माओरी जनजाति के लोग इस नदी को उसका अधिकार दिलाने के लिए 160 वर्षों से अधिक समय से संघर्षरत थे।
  • नदी के हितों का माओरी जनजाति के दो लोगों द्वारा प्रातिनिधित्व किया जाएगा।
  • इस विधेयक में नदी की सेहत सुधारने और मुआवजे के लिए क्रमशः 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर (25 मिलियन पाउंड) और 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर (65 मिलियन पाउंड) का प्रावधान किया गया है।
  • नदी को मानव का दर्जा मिलने से भविष्य में वह अपने अधिकारों को संरक्षित कर सकती है।
  • माओरी जनजाति द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि उसकी ओर से मुकदमा लड़ेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-asia-39282918
https://www.rt.com/viral/380870-nz-river-legal-status/
http://www.theaustralian.com.au/news/world/new-zealands-whanganui-river-recognised-as-legal-person/news-story/8c8affb8e207b15df6d5ab22850aa576
http://hindi.news18.com/news/world/human-rights-of-newzlands-whanganui-river-961090.html