नमामि बराक उत्सव

Namami Barak Festival

प्रश्न-18-20 नवंबर, 2017 के मध्य ‘नमामि बराक उत्सव’ का आयोजन कहां संपन्न हुआ?
(a) सिलचर
(b) गुवाहाटी
(c) दार्जिलिंग
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18-20 नवंबर, 2017 के मध्य ‘नमामि बराक उत्सव’ असम राज्य के सिलचर जिले में संपन्न हुआ।
  • 18 नवंबर, 2017 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनावाल ने ‘नमामि बराक उत्सव’ का उद्घाटन किया।
  • 20 नवंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बराक घाटी की भौगोलिक स्थिति उसे अंतर- राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र बनाने की संभावना प्रदान करती है।
  • इस संभावना को हासिल करने के लिए संपर्क संबंधी अनेक पहलें की गई हैं।
  • ‘ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर’ का पूर्वोत्तर भाग जो असम में काछाड़ से गुजरात में कच्छ तक जाता है, सिलचर से शुरू होता है।
  • इसके अलावा अगरतला को दिल्ली से जोड़ने वाली बड़ी रेलवे लाइन बराक घाटी से गुजरती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173678
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173649